देश मे इलेक्ट्रॉनिक कार्स की डिमांड बढ़ती जा रही हे और अभी हाल ही मे महिंद्रा ने SUV सेगमेंट कि अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार Mahindra Xuv400 मार्केट मे लॉन्च किया है । हम आज आपको XUV400 फीचर्स , रेंज , माइलेज सभी के बारे मे विस्तार मे बात करेंगे ।
Mahindra XUV 400 ( महिंद्रा Xuv400 इलेक्ट्रिक कार ) :
अभी मार्केट मे TATA NEXON एसयूवी इलेक्ट्रॉनिक कार मे सबसे ज्यादा बिक ने वाली कार मे शामिल है । पर जब से महिंद्रा XUV400 लॉन्च हुवी हे ग्राहकों का ध्यान उस पर केंद्रित होने लगा हे और उसकी बूकइंग्स भी बढ़ ने लगी हे । इस कार का बेज़ प्राइज़ 16 लाख है
इलेक्ट्रॉनिक कार्स के मार्केट मे यह सारी कार्स हे जीस से महिंद्रा XUV400 का मुकाबला रहेगा TATA NEXON EV, MG ZS EV ,HYUNDAI KONA ,HYUNDAI IONIQ 5 . भारत मे इलेक्ट्रॉनिक कार का बढ़ता मार्केट MAHINDRA XUV400 को अच्छी ऊंचाई पर ले जा सकता है ।
MAHINDRA XUV400 को पिछले महीने 16 JAN को लॉन्च हुवा था ओर उसका बुकिंग रीपब्लिक डे से शुरू हो गया था । उस दिन से लेकर सिर्फ पाँच दिन मे 10 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हे , 15000 से ज्यादा का बुकिंग सिर्फ पिछले 13 दिनों मे मिली हे ।
अगर आप भी अपना बुकिंग करवा ना चाहते हो तो 21000 टोकन अमाउन्ट दे कर करवा शकते हो । पर यहा पर अब MAHINDRA कंपनी की मुसीबते बढ़ी हे XUV400 क्यू कि ग्राहक को डिलीवरी कर ने मे उनको 7 महीने जितना टाइम लगेगा ।
अगर आप महिंद्रा XUV 400 बुक करना चाहते हो तो ये लिंक पर क्लिक कर के जरूर देखे उसका वैटिंग लिस्ट ⇓
https://vehiclekijankari.com/mahindra-suv-waiting-period/
XUV400 CHARGING RANGE : ( महिंद्रा XUV400 चार्जिंग रेंज )
महिंद्रा न्यू XUV 400 इलेक्ट्रिक कार मे दो बैटरी पेक दिए गए है जिस मे पहला 375 km की रेंज वाला जो 34.5 kwh का बैटरी पेक है । दूसरा 34.9 kwh वाला बैटरी पेक है , जिसका फूल चार्जिंग कर ने पर आप को 456 KM की रेंज मिल ने का दावा है । इस मे छोटे बैटरी पेक का ऑप्शन भी हे जिस मे 3.3 kw ओर 7.2 kw का चार्जर दिया गया है , जबकी 39.4 kwh वेरिएंट मे 7.2 kwh चार्जर मिलता है । MAHINDRA XUV 400 इस बार बीस हजार जितनी कारों की डिलवरी कर ने का प्लान कर चुकी है ।
XUV 400 के फीचर्स : ( महिंद्रा XUV400 फीचर्स )
XUV 400 मे आपको टॉप मोडेल मे 7.0 का टच स्क्रीन ,सिंगल-पैन सन रुफ़ ,और OTA अपडेट के साथ कनेक्टेड टेक्निकल फीचर्स मिलते है , 6 एयर बेग , 4X4 डिस्क ब्रेक ,बैटरी पेक के लिए IP67 रेटिंग ,ISOFIX एक रेंज सुरक्षा किट भी मौजूद है ।