भारतीय बाजार में एसयूवी कार की डिमांड दिन भर दिन बढ़ती जा रही है , जिसके चलते लोगो की पहली पसंद एसयूवी कार खरीदना हो गई है आज हम Top 5 Safe And Cheapest SUV Car In India के बारे में बात करेंगे। सभी कार चालकों को इस बात का भी अंदेशा होना चाहिए की मार्किट में कोनसी कार सेफ्टी के मामले में सबसे आगे हे , अगर आप एक नयी एसयूवी कार खरीद रहे हे तो उसके सेफ्टी फीचर्स से लेकर उसे NCAP के द्वारा क्या सेफ्टी रेटिंग मिले हे ये भी जान ना आवश्यक है। तो आइये सब से सेफ और सस्ती एसयूवी कार की पूरी जानकारी देंगे।
Top 5 Safe And Cheapest SUV Car
बात एसयूवी कार की हो रही हे तब एक बड़ी और लम्बी कार के विचार आते हे, पर अभी फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री में स्मॉल एसयूवी का सेगमेंट भी कार विक्रेता कम्पनी ने लॉन्च किये हे, जिस से लोगो को एसयूवी कार खरीद ने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। और उसमे भी आपको सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हे , NCAP द्वारा सेफ्टी मेजरमेंट से कार का सेफ्टी रेटिंग चेक किया जाता है उसके बाद कस्टमर अपनी सेफ कार का चयन कर सकते है। तो आईये जानते है कोनसी पांच कार को सेफ्टी रेटिंग मिले है और जो आपको सस्ती प्राइस में मार्किट में मिल सकती है।
1 . Tata Punch (5-Star Rating Mini SUV Car )
Tata Punch एक मिनी एसयूवी के नाम से जानी जाने वाली पहली कार जिसे टाटा कम्पनी ने लॉन्च किया था। वंही इस कार को सब से बेहतर सेफ्टी फीचर्स और साथ ही में टाटा की इस कार ने सेफ्टी मेजर्स को ध्यान में रखते हुवे सारे सेफ्टी रेटिंग को प्राप्त किया था। Tata Punch को NCAP ग्लोबल कार सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिले है , जो की इस कार की बिक्री बढ़ा ने के लिए काफी थे। साथ ही में सब से सस्ती एसयूवी की रौ में भी यही कार आती हे जिसकी एक्स शो रूम प्राइस 5 . 49 लाख से शुरू होती हे और इसके आलावा कार में सेफ्टी फीचर्स में दो एयर बेग , एबीएस ब्रेक सिस्टम , आईएस ओफिक्स एंकरेज भी शामिल ह। जो की कार को सम्पूर्ण रूप से सुरक्षित बनता है।
2 . Mahindra XUV 300
एसयूवी कार की बात हो रही हो तो महिंद्रा की कार का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता । दूसरे नंबर पर हे महिंद्रा की सब से जानी मानी कार Mahindra XUV 300 जिसे लोगो ने खुब पसंद किया है। और इस कार को लोगो में पसंदीदा रह ने में कम्पनी ने इसकी बनावट को काफी ध्यान में रखा है। जिसके चलते सेफ्टी मेजर्स के सारे टेस्ट इस कार ने अच्छी तरह से पास किये है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 को क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुवे हे , NCP द्वारा इस कार के सेफ्टी मेजर्स को सेफेस्ट कार से प्रमाणित किया गया है। इस कार की एक्स शो रूम प्राइस 7 .96 लाख से शुरू होती है , और कार में भी कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद है।
3 . Tata Nexon
एनसीपी द्वारा लिए जाने वाले सेफ्टी टेस्ट में टाटा की एक और कार जो की बहोत ही कम समय में सभी की लोकप्रिय कार बन गई है Tata Nexon , जी हां यह कार सिर्फ सेफ्टी में ही आगे हे ऐसा नहीं है । एक्सयूवी कार की हरोड़ में सब से ज्यादा बिक ने वाली टाटा की कार में से एक टाटा की नेक्सॉन कार है जिसे सेफ्टी के चलते वयस्कों की सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग और बच्चो की सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग हासिल किये है। इस कार को चलाने वाले के लिए एक महत्व पूर्ण बात है इस कार की बॉडी स्ट्रक्चर को भी संतुलित रेटिंग दिए गए है जो की बहोत ही एहम बात है किसी भी कार के लिए। वैसे कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो दो एयर बेग के साथ एबीएस ब्रेक सिस्टम भी मिल जाता है । प्राइस के मामले में भी यह कार आपको काफी अफोर्डेबल लगे गी यह कार का एक्स शो रूम प्राइस 7 .30 लाख से शुरू होता है।
4. Renault Kiger
अब बात करते है एक और ऐसी कम्पनी की कार जिसे भारत में उतनी पहचान नहीं मिली फिर भी आज उनकी कई कार ऐसी है जो काफी प्रचलित है जैसे की रेनल्ट डस्टर और रेनल्ट क्विड । जी हां एसयूवी सेगमेंट में रेनल्ट की कार अभी उतनी सक्सेस नहीं हो सकी पर उसके बावजूद उनकी Renault Kiger ( रेनल्ट कीगर ) मार्किट में सेफेस्ट और सस्ती कार की लिस्ट में शामिल है। रेनल्ट कीगर की इस कार को NCP के द्वारा 4 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के चलते 3 स्टार रेटिंग दिए गए है। यह कार लोगो की पसंद इस लिए भी बनी हुवी है क्योकि आकर्षक लुक के साथ कई कलर ऑप्शन भी देख ने को मिल जाते है और साथ ही में गाडी में इनबिल्ट सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। और इसके प्राइस की बात करे तो सिर्फ 6 .49 लाख से शुरू होती है।
5. Skoda Kushaq
आखरी और सब से बेहतरीन कार कम्पनी में से एक कार कम्पनी है स्कोडा जो की दमदार गाडीया बना ने में कई गुना आगे है। स्कोडा की नयी लॉन्च हुवी Skoda Kushaq सब से बेहतरीन रेटिंग प्राप्त कर ने में कामयाब रही है। इसे क्रेश टेस्ट हो या गाडी के स्ट्रक्चर की बात करे तो सभी में यह कार अपने आप में एक सम्पूर्ण सुरक्षित कार है। जिसे एनसीएपी ने 5 स्टार रेटिंग दिए है, साथ ही में चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार और गाडी के कई इनबिल्ट सेफ्टी फीचर्स तो हे ही जैसेकि , सिक्स एयर बैग्स , हाई स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम , हिल होल्ड कंट्रोल जैसे महत्व पूर्ण फीचर्स मौजूद है इस कार मे। कार की नयी लॉन्चिंग के बाद थोड़ा प्राइस दूसरी कार की तुलना में ज्यादा है पर आप को ये कार एक्स शो रूम 10 . 89 लाख की प्राइस है जो की एक्सयूवी सेगमेंट में एक सुरक्षित कार लेने के लिए बेहतर ऑप्शन है।
FAQ :
सब से कम रेटिंग प्राप्त कर ने वाली एसयूवी कार कोनसी है?
मार्किट में किआ की करेन्स कार को NCAP द्वारा सब से कम रेटिंग दिए गए है सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिले थे इस कार को।
२०२३ में सब से ज्यादा 5 स्टार रेटिंग किस कार कम्पनी को मिले है ?
कार कम्पनी में सब से ज्यादा 5 स्टार प्राप्त कर ने वाली कम्पनी टाटा है जो की 2023 में अधिकतम कार पर फाइव स्टार रेटिंग हासिल किये है।
भारत में 2023 में बेस्ट सेफ्टी रेटिंग कीस कार को मिले है ?
टाटा नेक्सॉन को भारत में २०२३ में सब से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट पास किये है और 5 रेटिंग भी हासिल हुवे है।