New Tesla Electric Car launching soon they tried to make low-value car
New Tesla Electric Car launching soon they tried to make low-value car

ऑटो मोबाईल इंडस्ट्रीज़ का सब से बड़ा नाम टेस्ला कंपनी का है , यह कंपनी कि कार और उनके मालिक के बारे मे सब जानते होंगे। आज हम Tesla Electric Car के बारे मे अपने  ब्लॉग के माध्यम से सारी जानकारी देंगे, और इस बार कंपनी ने इस कि प्राइज़ कम कर ने के लिये क्या क्या तरकिब अपनाई है ये भी जरूर पढ़िएगा  । 

 

Tesla Electric Car ( टेसला इलेक्ट्रिक कार )

 

Tesla Electric Car, जी हा ये पहली बार नहीं है कि टेस्ला ने नया EV कार लॉन्च किया है । इसके पहले भी टेस्ला कंपनी के कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुके है , और बात करे टेस्ला के पुराने EV कार्स जो पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट मे उपलब्ध है , इस कपनी कि चार इलेक्ट्रिक कार अभी मार्केट मे है ( मोडेल एस , 3 , एक्स ,और  वाय ) अभी फिलहाल मार्केट मे सेल हो रहे है , और उनके दो मोडेल के इलेक्ट्रिक कार अभी भी प्री प्रोडक्शन मे है ( साइबर ट्रक , रोडस्टर ) । 2023 कि शरुआत मे इस कंपनी ने अपनी नई EV कार के बारे मे कुछ जानकारी लीक कि थी जिसके बारे मे आपको आगे बताऊँगा । 

 

 

Tesla Electric Car
Tesla Electric Car

 

Tesla Electric Car मार्केट के मौजूदा मोडेल से कई गुना कम वजन कि होगी और अच्छे बैटरी पेक के साथ साथ अच्छी रेंज देने भी सक्षम होंगी । कपनी के द्वारा यह जानकारी भी मिली है कि इस नई EV कार का वजन कम कर ने के लीये इसके बैटरी मे और पावर ट्रेन मे कम मटीरियल ,पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा । पर फिरभी इस कार के पेरफ़ॉर्मेंस पर कोई चेंज नहीं आएगा । हलाकी कोई भी इलेक्ट्रिक कार बना ने मे पर्यावरण को नुकशान पोहचता है इसलिए टेस्ला कंपनी इस कार मे कुच्छ ही रियर पार्ट जेसेकी अर्थ मटिरीयल का यूज करेगी ।

 

Tesla Electric Car Production Plan : 

 

इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने मे कंपनी ने ये उद्देश लिया है के वे इसका प्रोडक्शन का कोस्ट कम करेंगे और कम पार्ट्स का इस्तेमाल करेंगे । कंपनी सही मायने मे एक सस्ता कंपोनेन्ट और अच्छा परफॉरमन्स देने वाली कार का प्रोडक्शन करना चाहती है । 

 

टेस्ला कंपनी का इस EV कार का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा ना चाहती है इस लिए कंपनी ने ऑटोमेशन के स्तर पर ज्यादा ध्यान दिया है और वे मेन्यूफेकचरिंग बढ़ा कर ज्यादा यूनिट तैयार करना चाहते है , जिसे से इसका पर यूनिट खर्च भी कम हो जाएगा और मार्केट मे इसका प्राइज़ भी कम रख ने कि वयुरचना है टेस्ला कि , साथ मे कंपनी चाहती है कि यह कार अभी तक कि सब से बेहतरीन और लोकप्रिय EV कार बने । 

 

TESLA EV CAR
TESLA EV CAR

 

टेस्ला कार कि ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर जाइए  : ⇓

https://www.tesla.com/

 

टेस्ला कारों की प्राइस काफी ज्यादा होती है और यही वजह है कि टेस्ला कार हर किसी के बजट में नहीं आती है। अब टेस्ला ने कारों की डिमांड बढ़ाने के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने की योजना बनाई है। कम कीमत करने के लिए कंपनी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में कुछ कम पार्ट्स और रेयर अर्थ मैटेरियल का इस्तेमाल करेगी जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट कम होगी और इससे कार की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।

 

Tesla Electric Car Price ( टेसला वैल्यू कम करने पर देगी ध्यान ): 

 

कंपनी चाहती है कि उनकी कार ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदे।आमतौर पर टेसला कि कार प्राइज़ काफी हाई होने के कारण कई लोग कभी टेस्ला कार खरीद ने का सोचते तक नहीं है , पर इस बार कंपनी ने इस बात पर ध्यान दिया है और टेस्ला नई इवी कार कि प्रोडक्शन को इस तरह संभाल कर किया गया है जिसमे कम पार्ट्स , लेस अर्थ मटीरियल का उपयोग कर के इसे कीमत मे सस्ता बना ने कि पूरी कोशिस कर रही है । और ये New Tesla EV Car Price 70 लाख से शुरू होकर 1 CR तक हो सकती है जो कि एस्टिमेट प्राइस है । 

 

और पढिए Hyundai Verna 2023-न्यू वरना-Verna Base Model on Road Price

 

 

New Tesla Production Place ( नई टेस्ला EV प्रोडक्शन प्लेस ) : 

 

आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार को इस तरह से प्रोडक्शन किया जा रहा है कि टेस्ला कि मौजूदा मोडेल कि प्रोडक्शन कर ने मे कोई अड़चन पैदा ना हो , और इस नई कार को बना ने का काम मैक्सिको कि गीगाफैक्ट्री मे ही किया जा रहा है । टेस्ला कंपनी चाहती है कि वे भविष्य मे और भी गीगा फेक्टरी का निर्माण करेगी जिस से एक फैक्ट्री मे दो प्रोडक्शन का काम किया जा सके । 

 

नई EV टेस्ला नई जनरेशन के लिए शायद हैचबैक भी हो सकती है और इस के बाद कंपनी नए कमर्शियल विहीकल बना ने पर ध्यान देगी जो इलेक्ट्रिक ही होने कि संभावना है । इस नई कार के बाद टेस्ला इलेक्ट्रिक वैन के प्रोजेकट पर काम कर ने पर ध्यान देगी ।  

 

 

FAQ :

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है?

भारत में टेस्ला कार कीमत सूची (अप्रैल 2023). टेस्ला कार कीमत ₹ 70.00 लाख है (औसतन ex-showroom). शीर्ष 2 लोकप्रिय टेस्ला कारों के लिए मूल्य हैं: टेस्ला मॉडल एस की कीमत ₹ 70.00 लाख है और टेस्ला मॉडल 3 की कीमत ₹ 70.00 लाख है।

सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत कितनी है?

सबसे महंगी टेस्ला मॉडल एक्स प्लेड है, जिसकी कीमत $119,990 से शुरू होती है। उस कीमत में, आपको ट्राई-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) जैसी प्रीमियम फीचर्स और 200 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड जैसी विशेषताएं मिलती हैं। सबसे सस्ती टेस्ला मॉडल 3 है जिसकी कीमत $42,990 है।

भारत में टेस्ला की कीमत कितनी है?

टेस्ला की पहली ऑफरिंग इंडिया में, मॉडल 3, सीबीयू (पूरी तरह से बिल्ट यूनिट) मार्ग से खरीदी जाएगी अर्थात यह पूरी तरह से आयात की जाएगी। उसकी कीमतें 60 लाख रुपए से ऊपर की उम्मीद है। टेस्ला कारों की कीमत सूची भारत में। मॉडल कीमत टेस्ला साइबरट्रक रु. 50.70 लाख ।

क्या टेस्ला को Maintain करना महंगा है?

Tesla वाहन ठीक कराने में काफी महंगे होते हैं। Repair Pal के अनुसार, Tesla की औसत वार्षिक रखरखाव लागत लगभग $ 832 है। सभी कार ब्रांडों में औसत $ 652 प्रति वर्ष था।

 

 


 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *