River Electric Scooter : आज के दौर मे मार्केट मे कई तरह के अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है । हर कोई टू व्हीलर कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट मे लॉन्च कर रहा है नई विभिन्नताओ के साथ । तो आज हम जो आपको जानकारी देने जा रहे है वो है रिवर नामक कंपनी जिसने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कीया है जिसे वो एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का दावा कर रही है जिसका नाम है River Electric Scooter ( Indie EV SUV Scooter ) तो आइए उसके बारे मे थोड़ा और विस्तार मे जानते है ।
भारत के बेंगलुरू मे इलेक्ट्रिक वीइकल का एक स्टार्ट अप कंपनी है जिसका नाम है रिवर , यह कंपनी ने यह अपना पहला River Electric स्कूटर ( Indie EV ) लॉन्च कीया है । और सबसे बड़ी बात यह है की ये कंपनी अपनी इस लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को SUV कह रही है । बल्कि अभी तक इस कंपनी और इस EV SUV स्कूटर के बारे मे जायद जानकारी नही है ,तो आइए उस पर भी नजर करते है ।
River Electric Scooter ( रिवर इवी एसयूवी स्कूटर )
रिवर कंपनी की स्थापना 2021 मे अरविन्द मणि और विपिन जॉर्ज उनके सह संस्थापक ने मिल कर की है । दोनों ही सह संस्थापक एक एक्स अल्ट्रवॉइलेट कर्मचारी रेह चुके है , इस कंपनी के साथ कई जानी मानी कंपनी के नाम भी जुड़े हुवे है जेसे की क्रिस सिक्का की लोवर कार्बन केपिटल , टोयोटा बेंचर्स , मानिव मोबिलिटी और ट्रकस विसी जेसे बड़ी कंपनीओ का समर्थन भी उनके साथ है ।
इस कंपनी की प्रोडक्शन के बारे मे बात करे तो दो साल मे 12 मिलियन USD से अधिक का निवेश कर चुके है । कंपनी के पास वाईट फील्ड बेगलुरु मे 70 हजार से ज्यादा स्कवेर फिट की R&D की सुविधा है , और बेंगलुरू के होसकोटे मे 120000 से ज्यादा स्कवेर फिट जगह मे उत्पादन कर ने की सुविधा है ।
River Indie Electric Scooter ( रिवर इंडी इवी एसयूवी स्कूटर ) :
रिवर इंडी इवी स्कूटर के बारे मे जानते है अब , इस स्कूटर मे आपको एक मिड ड्राइव परमानेंट सिन्क्रॉनस मोटेर मिलता है जिस से अधिकतम 9 बीएचपी की पावर और 26 एन एम का पीक टार्क जनरेट करता है । River Electric Scooter मे आपको थ्री मोड ड्राइविंग मिलता है जो इको , राइड , और रश है , और साथ मे कंपनी ये भी दावा करती है की 0-40 तक की स्पीड यह स्कूटर सिर्फ 4 सेकंड मे प्राप्त कर सकता है । इस स्कूटर की अधिकतम गति 90 km प्रति घंटा है ।
इस EV स्कूटर मे आपको 4 KWH की बिजली लिथयम आयरन बैटरी से मिलती है , जो आईपी 67 रेटेड है और इलिए धूल और पानी से कोई फरक नहीं पड़ता । इसे चार्ज कर ने की क्षमता भी सिर्फ 5 घंटे मे 0 से 80 % तक की है जिसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते हो । इंडि इवी स्कूटर की रेंज के बारे मे बात करे तो इसमे आपको 120 km की काफी अच्छी रेंज मिलजाएगी ।
Indie एक स्टील ट्यूबलर चेसिस पर आधारित है और आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स मिलते हैं। एल्युमीनियम स्विंगआर्म काफी अच्छा लगता है। आगे और पीछे बड़े पैमाने पर 14 इंच के मिश्र धातु हैं। संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, Indie के आगे 240mm डिस्क और पीछे 200mm डिस्क है।एक चौड़ा फ़्लोरबोर्ड (20-इंच तिरछा), 1,365mm व्हीलबेस, 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 770mm सीट की ऊँचाई और 300mm की पानी की गहराई इंडी के अन्य उल्लेखनीय गुण हैं।
Indie स्कूटर एक स्टील ट्यूबलर चेसिस पर आधारित है जिस से इसे आगे की तरफ टेलीसकोपीक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शोकस मिलते है । इसमे एल्युमिनियम स्विंग आर्म है जो काफी एटरएक्टिव लगता है , इसके आगे और पीछे 14 इंच अलॉयस दिए गए है । ड्यूल ब्रेकिंग सिस्टम है और उसके साथ 240 mm डिस्क आगे और पीछे की साइड 200 mm डिस्क है । एक फ्लोरबोर्ड भी दिया गया है जो 20 इंच तिरछा है , 1365 mm व्हीलबेस , 165 mm ग्राउन्ड क्लियरन्स , 770 mm सीट की ऊंचाई को अजस्ट कीया जा सकता है और 300 mm तक की पानी की गहराई एसे कई महत्वपूर्ण गुण है इंडी इवी स्कूटर मे ।
होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे जानिए ⇓
https://vehiclekijankari.com/hero-vida-v1-hero-motocorp/
River Electric Scooter Price/ Features रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस / फीचर्स :
रिवर कंपनी ने बेंगलुरू मे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी इवी की कीमत 1.25 lakh रुपए रखी है जो इसकी एक्स शोरूम प्राइज़ है और लॉन्च प्राइज़ भी है , इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है जबकि इसकी डिलवेरी के लिए ग्राहक को अगस्त महीने तक राह देख नी होगी ।
इंडी इवी सकूटर के फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर को बहोत ही अलग डिजाइन कीया गया है , जो इसे मार्केट के और कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहोत ही डिफरेंट लुक देता है । इसके आगे कोई काउल नहीं दिया गया जिस से ये और विसिष्ठ दिखता है । Indie इवी मे फ्रन्ट मे ट्विन -बीम एलईडी हेडलेंप सेटअप है , उसके साथ टेल लेंप और इन्डिकेटर एलईडी यूनिट है जिसमे 6 इंच का एलसीडी इंसटमेंट क्लसटर बनता है । इसमे एक इन्ट्रेस्टटिंग फीचर्स है जो अक्षर बाइक मे देख ने को मिलता है जो क्लिप ऑन हेंडबार है । 43 लीटर की अन्डर सीट स्टोरेज भी मिलता है जो काफी यूजफूल रहेगा , और ग्लोव बॉक्स मे भी 12 लीटर जगह मिल जाती है ।
- रिवर्स पार्किंग सैफ्टी
- हेंडल बार और ग्लवबॉक्स मे USB पोर्ट
- साइड स्टेंड मोटर कट ऑफ
- फ्रन्ट एण्ड रियर एल्यूमिनियम आलोय फुटपेज
- बेग हुक
River Electric Scooter Warranty ( रिवर इंडी EV स्कूटर पर वॉरंटी ):
Indi EV SUV Scooter मे एक अहम भाग है इसकी वॉरंटी क्या है , इस इवी स्कूटर मे आपको 5 साल तक की वीइकल वॉरंटी है और 50 हजार KM की मानक वॉरंटी भी दी जाती है ।
FAQ :
सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, 99,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी फुल चार्ज पर 121 किलोमीटर रेंज और 90 किलोमीटर टॉप स्पीड होती है।
हीरो की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?
हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक NYX है जिसकी कीमत 86,540 रुपये है। इसके 5 स्कूटर और 5 इलेक्ट्रिक मॉडल उपलब्ध हैं। जल्द ही लॉन्च होने वाली AE-8 भी शामिल होने वाली हैं जिसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?
कंफर्ट सेगमेंट मे हीरो स्कूटर की कीमत 85 हजार रुपये है और सिटी स्पीड सेगमेंट की कीमत 1.05 से 1.30 लाख रुपये के बीच है।
इलेक्ट्रिक बाइक के लिए लाइसेंस जरूरी है क्या?
जी हां, जेसे ही अन्य वाहनों को रोड पर चला ने के लिए vehicle का ड्राइविंग लाइसेन्स जरूरी है । वेसे ही किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर चला ने के लिए ड्राइविंग लाइसेन्स अनिवार्य है ।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है?
इलेक्ट्रिक स्कूटर कि बैटरी वेसे तो 5-7 साल तक आराम से चल सकती है । बहोत सी कंपनी अब ज्यादा टिकाऊ बैटरी बना ने लगे है जिसकी आयु 10 साल तक कि होती है ।