हैलो दोस्तों , ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री मे दिन भर दिन नए नए कार मोडल लॉन्च हो रहे है ,और कल की बात करे तो Tata Punch iCNG मार्केट मे या चुकी है । सभी जानते होंगे की कुछ समय पहले ही Hyundai ने अपनी Exter को लॉन्च कर के कार मार्केट मे सस्ती मिनी SUV को लॉन्च किया था । इस कार का सबसे बडा कॉमपेटीशन Tata Punch से था पर एक्सटेर सीएनजी के साथ लॉन्च किया था इसलिए अब Tata ने मरेक्ट मे बने रहने के लिए Tata Punch iCNG वर्जन को लॉन्च कर दिया है । आइए जानते है टाटा पंच सीएनजी कार की डिटेल्स विस्तार मे ।
Tata Punch (iCNG)
टाटा पंच सीएनजी वर्जन मार्केट मे आ चुका है , जी हा पहले सिर्फ टाटा ने पंच के दो मोडेल मार्केट मे लॉन्च किए थे जो की एक बेस मोडेल और दूसरा टॉप मोडेल था । जो बेस मोडेल Pure Punch नाम से बेज मोडेल और टॉप मोडेल मे टाटा पंच मे Punch Creative जिसमे टॉप पेट्रोल वर्जन और टॉप औटोमोटिक शामिल थे । पर अब टाटा ने पंच कार के एक और मोडेल को मरेक्ट मे कल ही लॉन्च कर दिया है । जिसकी सीधी कॉमपेटीशन Hyundai Exter से होगी । आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Tata Punch iCNG वर्जन के बारे मे सारी जानकारी देंगे उसके प्राइस से लेकर उसकी माइलेज , फीचर्स , परफोरमन्स और भी इस कार के सारे डिटेल्स आपके साथ आज हम शेर करेंगे ।
Tata Punch ( iCNG ) Price
जब बात करते है Tata की CNG कार्स के बारे मे तो टाटा ने पहले भी अपनी कार मे सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है । जेसे की पिछले महीने लॉन्च हुवी थी प्रीमियम हेचबैक आल्टरोज़ जिसे CNG के साथ लॉन्च किया गया था जिसकी एक्स शो रूम प्राइज़ 7.10 लाख से शुरू हो रही थी । और टाटा कंपनी ने अब एक और सीएनजी वर्जन मार्केट मे लॉन्च कर दिया है जो की SUV सेगमेंट मे है । जी हा , Tata Punch iCNG मोडेल लॉन्च किया गया है टाटा की और से और उसकी प्राइस की बात करे तो 7.10 लाख की प्राइस ऑन रोड प्राइस पर आप इस खरीद सकते है । जिसमे एक बेहतरीन ऐड की गई है की यह कार एक ट्विन सिलिन्डर कार है जो आपको प्रति सिलिन्डर मे 30 Kg की क्षमता है जो की बहोत ही युनीक कहा जा सकता है इस कार मे । वेसे टाटा की टियागो , टईगोर भी ट्विन सिलिन्डर के साथ लॉन्च की गई है पहले भी । पर Mini SUV सेगमेंट मे यह पहली सीएनजी कार है टाटा के लिए ।
Tata Punch ( iCNG ) Features
इस कार में माइक्रो स्विच दिया गया है। सीएनजी पंप करते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो-स्विच प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही इसमें थर्मल इवेंट प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे गड़बड़ी होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है और सिलेंडर से गैस अपने आप निकल जाती है।इसमें अब वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर और शार्क फिन एंटीना है। इसके अलावा ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड, ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ हरमन 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर सीट भी मौजूद है।
Tata Punch( iCNG ) Engine And Design
टाटा की इस एसयूवी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 hp की अधिकतम पावर और 115 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी पर, कार 6,000 आरपीएम पर 72 एचपी की अधिकतम पावर और 3,250 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट केवल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। यह एक मेन्युअल ट्रांसमिशन कार है जो आपको ऑटो ट्रांसफर करेगा पेट्रोल से सीधा CNG फ्यूल मे जिसे आपको काफी आसानी रहेगी कार को दोनों ही पेट्रोल और सीएनजी मे चलाने मे । इस कार के Dazzle S CNG Tata Punch कहा जाएगा क्यूकी इस मे ऑटो की दी गई ही जो कार को औटोमेटिक पेट्रोल से सीएनजी मे यूज कर ने के लिए ट्रांसफर करती है ।
और पढिए Hyundai Exter Vs Tata Punch Full कंपेरिशन कॉनसी कार है Best Mini SUV ?
Tata Punch( iCNG ) Mileage And Performance
टाटा ने मई में अपनी अल्ट्रोज़ के जरिए अपनी गाड़ी में ट्विन सिलेंडर तकनीक लॉन्च की थी। लेकिन अब अपने टाटा पंच iCNG के लॉन्च के साथ, कंपनी ने ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ टाटा पंच, टाटा टिगोर (शुरुआती कीमत 7.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम) और टाटा टियागो (शुरुआती कीमत 6.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम) भी पेश की है। . वहीं, टाटा टियागो और टिगोर अपने सेगमेंट की पहली गाड़ियां हैं जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध हैं। टाटा ने इस कार को ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ पेश किया है, प्रत्येक की क्षमता 30 लीटर तक है। इन दोनों सिलेंडरों को लगेज एरिया के नीचे रखा गया है और तब भी अच्छी खासी 210 लीटर की जगह मिल जाती है। इसका रियर बॉडी स्ट्रक्चर और 6 प्वाइंट माउंटिंग सिस्टम इसमें दिए गए सीएनजी सिलेंडर को ज्यादा क्रैश सेफ्टी प्रदान करने का काम करता है। इसके अलावा इसमें डायरेक्ट सीएनजी स्टार्ट के साथ एडवांस्ड सिंगल ईसीयू है। टाटा ने इस कार की माइलेज पर क्लैम करते हुवे बताया है की इस कार मे 26 kmph का एवरेज मिल जाएगा जो की बहोत ही बढ़िया मन जा सकता है किसी भी कार यूजर्स के लिए ।
FAQ :
टाटा पंच में सीएनजी माइलेज कितना है?
टाटा ने क्लैम कीया है की इस CNG वर्जन की Punch कार आपको 26 kmph से ज्यादा का माइलेज देने मे सक्षम है ।
टाटा पंच मे सीएनजी के कितने सिलेंडर है और कितना कएपेसिटी है ?
टाटा पंच सीएनजी न्यू वर्जन मे दो सिलेंडर दिए गए है जो की प्रति सिलिन्डर की 30 kg की क्षमता है मतलब की टोटल 60 kg की क्षमता दी गई है इस कार मे ।
सीएनजी पर चलने पर टाटा पंच का माइलेज कितना है?
टाटा कंपनी की जानकारी से यह कार का 230 km माइलेज है जो की इस वर्जन की मिनी एसयूवी मे बहोत अच्छा मन जाता है ।