इंडिया की सस्ती कार
cheapest car in india 2023

नमस्कार दोस्तों , आज मे आपके लिए एक बहोत ही महत्व पूर्ण “India’s cheapest Car” का टॉपिक लेकर आया हु । जब आप एक कार खरीद ने जाते हो तो की चीजों का ध्यान रखते हो । बजट से लेकर , कार फीचर्स , कलर , मैन्टेनन्स , और भी कई अहम बाते होती है । पर सब से बड़ी बात कार कि प्राइज ,जी हां इस लिए ही आपके लिए आज सबसे सस्ती कार इंडिया की जानकारी ले कर ये आया हु । 

 

India’s cheapest Car  (सबसे सस्ती कार इन इंडिया)

 

  • Maruti Suzuki Alto 800 : ( मारुति सुजुकी अल्टो 800 )

 

अभी सबसे सस्ती कार के लिस्ट मे Maruti Suzuki Alto 800 सबसे आगे हे. Alto 800 price. 3.54 Lakh इस की मार्केट प्राइज़ है ।  मारुति अल्टो में आपको 22.5 per km का अच्छा माइलेज भी मिल जाता है। जिसके कारण यह कार काफी अफोर्डेबल रही है सभी के लिए।

सब से सस्ती कार मारुति अल्टो 800
सब से सस्ती कार मारुति अल्टो 800



ALTO की ये कार पिछले साल हाईएस्ट प्रॉफिट के लिस्ट में रही थी। 2022 के कुछ नंबर्स आपको बताये तो Suzuki Alto और Alto K10 की बिक्री 73 % रही थी जिसमे 21,411 यूनिट सेल्स की हुवी थी। मारुती की बाकी सब कार की तुलना में यह कार बेस्ट सेलिंग में रही थी। 

 

  • MG Comet EV ( कॉमेट इलेक्ट्रिक कार )

एमजी कॉमेट ईवी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। यह गाड़ी सुरक्षित, सुगम और मजबूत है। इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और आप इसे देशभर में चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी 23.2 किलोवॉट लिथियम आयन है, जो आपको 0 से 100 किलोमीटर तक ले जा सकती है। यह गाड़ी पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक एयरकंडीशनिंग, एबीएस, ईवी प्लेटफ़ॉर्म और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह आपके बजट में आने वाली उपयोगी शहरी कार है, जिसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Comet ev Car
Comet EV Car

 

  • इंडिया कि सस्ती गाड़ी Renault Kwid : ( रेनॉल्ट क्विड )

 

         इंडिया में सब से सस्ती कार के तीसरे पायदान पर है Renault Kwid , जी हां रीनॉल्ट की यह कार मार्केट में काफी पसंद की जा रही है। एक अच्छे स्पोर्ट्स लुक के साथ आने वाली यह कार लोगो को आकर्षित कर रही है। इस कार का कार्गो स्पेस 279 लीटर है , जिससे 22 km की अच्छी माइलेज  देने में सफल है यह कार।

 

सबसे सस्ती कार इन इंडिया Renault Kwid
सबसे सस्ती कार इन इंडिया Renault Kwid

 

Renault Kwid कार को एक मिनी एसयूवी भी कह सकते है , क्यों की इस कार का फ्लोर स्पेस लौ नहीं है। Kwid आपको लम्बी सवारी के    लिए काफी कम्फर्ट है। इस कार की कीमत की बात करे तो 4.58 लाख से 5.71 तक आपको ये कार आसानी से मिल जाएगी।

 

  • Maruti S-Presso : ( मारुति एस-प्रेसो )

 

 मारुती की एक और कार है जो काफी सस्ती कार कही जा सकती है। Maruti S-Presso जो की न्यू लॉन्च कार में से है , जिसका केबिन स्पेस काफी अच्छा दिया गया है। इस कार का इंजन 998cc का है और 27 लीटर की फ्यूल टेंक केपेसिटी भी दी गई है।

 

सबसे सस्ती कार इन इंडिया मारुति एस प्रेसो
S-PRESSO

 

  मारुती की यह कार में आकर्षक लुक के साथ साथ अचे ऑटो फीचर्स भी दिए गए है। Maruti S-Presso में लम्बे टायर दीये गए इसलिए आप लम्बी यात्रा आसानी से कर सकते हो। इस कार के कई वेरियंट मॉडल है और कलर ऑप्शन भी मिल जायँगे। इसकी शो रूम प्राइज 4.25 से 5.99 लाख तक की है। 

 

  • Hyundai Eon : ( हुंडई इऑन )

 

एक एसी कार भी हे जो प्रीमियम ब्रांड से आती हे जो Hyundai Eon हे ये एक हेचबैक कार हे ओर 5 सीटर भी हे , जिसमे 21.2 प्रति लीटर का माइलेज हे ओर फ्यूल टैंक केपीसीटी की बात करे तो 32 लीटर हे , इसका सिटी मे माइलेज 17 तक मिल सकता हे , इस कार का कर्व लुक काफी अटरएक्टिव लगता हे ओर इस मे पाँच कलर ऑप्शन भी है ।

 

Cheapest cars Hyundai EON
Cheapest cars Hyundai EON

 

 एक एसी कार भी हे जो प्रीमियम ब्रांड से आती हे जो Hyundai Eon हे ये एक हेचबैक कार हे ओर 5 सीटर भी हे , जिसमे 21.2 प्रति लीटर का माइलेज हे ओर फ्यूल टैंक केपीसीटी की बात करे तो 32 लीटर हे , इसका सिटी मे माइलेज 17 तक मिल सकता हे , इस कार का कर्व लुक काफी अटरएक्टिव लगता हे ओर इस मे पाँच कलर ऑप्शन भी ह ।

 

  • इकोनॉमी कार इन इंडिया  Maruti Suzuki Wagon R ( मारुति सुजुकी वेगन आर ) 

 

 अब आपको जो Maruti S-Presso के बाद आने वाली सबसे सस्ती कार के बारे मे जानकारी देता हु और वो भी Maruti की कार्स मे से ही है , वो कार हे Maruti Suzuki WagonR जो सबसे ज्यादा बिक ने वाली और फीचर्स ,स्पेस , माइलेज के हिसाब से अधिकतम लोगों की पसंदीदा कार मे से एक हे । 

 

 

Affordable cars Maruti Wagon R
Affordable cars Maruti Wagon R

 

 

मारुति सुजुकी वैगनआर एक कार है जो लंबे समय से काफी लोकप्रिय है। इस कार की कीमत लोगों के बजट में है और इसकी माइलेज भी आपको काफी फायदा कर सकती है। Suzuki Wagon R की कीमत 5.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Wagon R की लास्ट यर की बिक्री और प्रॉफिट के बारे में बताते हैं। यह कार 2022 में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और पिछले महीने 24,634 यूनिट बेची गई थी। सेल्स में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

FAQ

भारत में सबसे सस्ती कार ब्रांड कौन सी है?

अगर बात भारत कि सस्ती कार ब्रांड कि है तो वह Bajaj है , जी हा बजाज कि QUTE कार है अभी कि सब से सस्ती कार इसलिए बजाज सस्ती कर ब्रांड मे शामिल है

क्या सस्ती कारों में सुरक्षा के मामले में कोई कमी होती है?

नहीं, सस्ती कारों में सुरक्षा के मामले में आजकल बहुत सुधार हुए हैं और उन्हें टेस्ट किया जाता है जो कि इन कारों की सुरक्षा को बेहतर बनाता है।

3 लाख के अंदर कौन सी कार सबसे अच्छी है?

प्राइज़ के मामले मे 3 लाख के अंदर कि कार मे आप Renault Kwid , Maruti Alto , Datsun Redi-Go को पसंद कर सकते है ।

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?

मारुति सुजुकी सेलेरिओ है सब से अच्छी माइलेज देने वाली कार , इस कार कि प्रति किलोमीटर माइलेज 26.68 है ।

भारत में MG Comet की कीमत क्या है?

कॉमेट ev कि भारत मे प्राइस 8 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक कि है ।

 


 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *