HYUNDAI KONA EV CAR
HYUNDAI KONA EV CAR

Hyundai Kona Electric Car नए जनरेशन की इस कार अब भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। यह कार पिछले मॉडल से कई अलग बनायीं गई है। पहले हुंडई की इस कार को अच्छे ग्राउंड स्पेस के लिए बनाया गया था , बाद में इस के हाइब्रिड और पेट्रोल मॉडल को भी मार्केट में आगये थे। आइये जानते है इस Hyundai Kona Electric car कार के Price, Feature, Range बारे में विस्तार में।

 

Hyundai Kona Electric Car (ह्युंडाई कोना इलेक्ट्रिक कार )

 

HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR
HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR

 

Hyundai ने अपनी इस कार को अलग अलग वेरियंट में लॉन्च किया है , हायब्रिड, इंटरनल दहन इंजन और स्पोर्टी एन लाइन वेरियंट के साथ इस बार मार्केट में उतरा है। नयी जनरेशन की Hyundai Kona EV ने हाल ही में ये खुलाशा किया था। इस कार की बात करे तो यह पुरानी कार से कई ज्यादा लम्बी बनायीं गई है।
दोनों के बिच में 150mm जितना अंतर् है , साथ ही में इसके व्हील बेस और कार की चौड़ाई को भी बढ़ाया गया है। आगे हम इस Hyundai Kona Electric car कार के Price, Feature, Range कि बात करेंगे । 

 

Kona इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq की एक प्रेरणा है , जो की पर्यावरण और हवा प्रदूषण को भी स्वच्छ रखेगी। हुंडई कोना में आगे LED लाइट स्ट्रिप्स दी है , जिसे में निचे की साइड हेडलेम्प भी शामिल है। कोना इलेक्ट्रिक में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल है, जिसमें एलईडी स्ट्रिप पिक्सलेटेड लुक देती है और ग्रिल पर पिक्सल ग्राफिक है।

 

New Hyundai Kona Features (ह्युंडाई कोना फीचर्स )

Hyundai Kona को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिसमे इसका केबिन पार्ट काफी स्पेस के साथ दिया गया है। जो Ioniq 5 से काफी मिलता जुलता दिखाई देता है। कोना इवी में आपको 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, दोनों ही डिस्प्ले को डैश के पैनल में सेट किया गया है। जब इलेक्ट्रिक कार को डिज़ाइन किया जाता है तब केबिन को काफी स्पेस देना है वह आर्किटेक्चर के द्वारा ध्यान में रखा जाता है।

 

 

HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR INTERIOR
HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR INTERIOR

 

HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR FEATURES
HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR FEATURES

 

इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में बात करे तो विंडशील्ड पर 12 इंच के प्रोजेक्शन के साथ एक एचयूडी, डिजिटल की 2 टच, सराउंड व्यू मॉनिटर, एलईडी लाइटिंग, सबवूफर के साथ आठ-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, यूएसबी-सी पोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।

 

New Hyundai Kona में पूरी ADAS सिस्टम दी गई है , जिसमे सब से खास है जिसमे ड्राइवर की जगह पर एक मॉनिटर शदिया गया है जो केमेरे की मदद से ड्राइवर के चेहरे का विश्लेषण करती है। और अगर उसमे कोई खेलेल होतो हस्तक्षेप भी करता है। कोना इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट पार्किंग असिस्टेंस भी दिया गया है , जिसमे सिर्फ एक बटन प्रेस करने से तंग जगह पर कार को आसानी से पार्क करने की सुविधा दी गई है। इसमें कई असिस्टेंस भी दिए गए है जैसे की हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर अवॉइडेंस, स्पीड लिमिट असिस्ट आदि शामिल हैं।

 

क्या आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हो तो एक बार जरूर पढे Ola Scooter के बारे मे⇓ 

https://vehiclekijankari.com/electric-scooter-ola-le-ya-nahi/

 

New Hyundai Kona Range (ह्युंडाई कोना रेंज )

 

इस कार में दो किस्म की बैटरी प्रदान की गई है जिसमे एक बैटरी से स्टांडर्ड रेंज 48.4 kwh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो 153bhp और 255Nm टार्क के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को शक्ति प्रदान करता है। और दूसरी बैटरी पैक लॉन्ग रेंज है जिसमे 215 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 68.4kWh पैक का उपयोग किया गया है। Hyundai कम्पनी सिंगल चार्ज में 490km रेंज का सर्टिफाइड दावा करती है। नयी कोना में लोड फंक्शन भी दिया गया है और सिंगल पेडल की भी सुविधा दी गई है।

HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR RANGE
HYUNDAI KONA ELECTRIC CAR RANGE

 

हुंडई कोना एक नए जनरेशन की इलेक्ट्रिक कार है। ओर अभी हुंडई कम्पनी के इसके Ioniq के रूप में लॉन्च की है। पूर्ण रूप से Kona के नए मॉडल को बाजर में लाने के लिए हुंडई कम्पनी को समय लग सकता है।

 


 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *