Hyundai Exter Vs Tata Punch features, mileage, price , performance
Hyundai Exter Vs Tata Punch features, mileage, price , performance

भारतीय बाजार मे लोगों की कार की पसंद दिन भर दिन ज्यादा फीचर्स और एटरेकटिव लुक वाली होती जा रही है । इसी के चलते हुंडई कंपनी ने Hyundai Exter को लॉन्च किया है । जो की हाल ही मे लॉन्च हुवी है और उसके लॉन्च होते ही लोगों के बहोत अच्छे रिस्पॉन्स मिले है इस कार को। तो आज हम आपके साथ इस कार से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए है । और सब से अहम बात तो ये है की इस Mini SUV सेगमेंट मे मार्केट मे सिर्फ एक ही कार है जो की Tata Punch है । तो आज हम आपके साथ दोनों कार की कंपेरिशन भी करेंगे । तो आइए जानते है कॉनसी कार है सबसे बेहतर मिनी एसयूवी । 

 

Hyundai Exter
Hyundai Exter Vs Tata Punch

Hyundai Exter Vs Tata Punch

आज हम आपके सामने अपने इस ब्लॉग मे दो एसी कार की कंपेरिशन ले कर आए है की जिस से आपको ये पता लग जाएगा की मार्केट मे कॉनसी है बेहतर मिनी एसयूवी कार । तो चलिए जानते है Hyundai Exter Vs Tata Punch मे दोनों कार के प्राइस से लेकर फीचर्स , परफोरमन्स , माईलेज , लुक्स , इंजन , सेफ़्टी सभी के बारे मे विस्तार मे जानेंगे बने रहिए हमारे साथ इस ब्लॉग मे ।

Hyundai Exter Features Vs Tata Punch Features 

Hyundai Exter Features
Hyundai Exter Features

तो देखिए दोस्तों दोनों ही कार मे बहोत ही बढ़िया फीचर्स दिए गए है । पर इसमे थोड़ा आगे है Hyundai की Exter जी हाँ, एक्सटर मे आपको टाटा पंच के मुकाबले कई अच्छे फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी देख ने को मिल जाएगी । इस के इन्टीरीयर की बात करे तो स्टियरिंग से लेकर डेश बोर्ड पर सारे 80 % फीचर्स दिए गए है जिसमे आपको इस एंट्री लेवल एसयूवी में स्पेसियस इंटीरियर, अडवांस टेक्नॉलजी के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर, 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही डुअल कैमरा के लैस डैशकैम समेत कई खास खूबियां हैं । और एक खास फीचर्स है जो की वायरलेस मोबाईल चार्जिंग प्लेस भी दिया गया है ।

 

Tata Punch Features
Tata Punch Features

तो ये तो हुवी बात एक्सटेर के फीचर्स की अब बात करे Tata Punch के फीचर्स के बारे मे तो इस कार मे आपको ,फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक  हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर मिलता है.

 

Hyundai Exter Price Vs Tata Punch Price  

जब दो कार की कंपेरिशन की बाट हो रही है तो आपके दिमाग मे सब से पहले ये बाट जरूर आई होगी की प्राइस मे क्या डिफफरेंट है । सही कहा ना तो चलिए दोनों के बेस मोडेल से लेकर उसके टॉप मोडेल की प्राइस के बारे मे जानते है । पहले हुंडाई की एक्सटर की बात करे तो उसके बेस मोडेल EX की प्राइस है 5.99 लाख , S वेरियंन्ट की प्राइस 7.26 लाख , SX मोडेल की कीमत 7.99 लाख , SX-O वेरिएंट की कीमत 8.63 और SX-O कनेक्ट वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये है। एक्सटर के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7. 96 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है। सभी एक्स शोरूम प्राइस है ।

जब की टाटा पंच मे एक्सटर के मुकाबले प्राइस मे ज्यादा चेंज नही है। टाटा पंच की बेस मोडेल की प्राइस पूरे 6 लाख रुपए है और उसके सबसे बढ़िया मतलक की टॉप मोडेल की प्राइस है 9.47 लाख है जो की एक्सटेर के टॉप मोडेल से ज्यादा है ।

 

Hyundai Exter Looks And Engine  Vs Tata Punch Looks And Engine

Hyundai Exter Engine
Hyundai Exter Engine

अब हम बात कर रहे है दोनों कार के लुक्स के बारे मे और साथ ही मे दोनों की इंजन की भी बात करेंगे । हुंडई एक्सटर को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस कार की चोडाई 1710 mm है और लंबाई 3815 mm है । कार के ग्राउंड क्लियरन्स की बात करे तो इसमे आपको 185 mm मिल जाएगा । इस मे आपको 165 mm के टायर मिलेंगे और वो भी स्टील रिम्स के साथ ।

फ्रन्ट मे हेलोजन हेडलाइट और बेक मे एलईडी टेल लाइट मिलेगी साथ ही मे 9 कलर ऑप्शन भी मिलजाएंगे । एक्सटर का 1.2 लीटर 4 सिलिंडर कापा पेट्रोल इंजन 19.4 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, 1.2 लीटर 4 सिलिंडर बाइ-फ्यूल कापा पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 27.1 km/kg तक की है। एक्सटर का बूट स्पेस 319 लीटर है।

Tata Punch Engine
Tata Punch Engine

और दूसरी और बात करे टाटा की पंच के बारे मे तो इस कार की लंबाई 3,827 mm, चौड़ाई 1,742 mm और ऊंचाई 1,615 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। टाटा पंच एसयूवी में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसका CNG वेरिएंट 77 PS की पॉवर और 97 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

 

Hyundai Exter Performance And Mileage  Vs  Tata Punch Performance And Mileage

 

Hyundai Exter Mileage
Hyundai Exter Mileage

 

तो अभी तक हुंडई एक्सटर को यूस कर ने वाले लोगों से इस के की अच्छे रिव्यू आए है । जिस से पता चलता है की एक्सटर का राइडींग परफोरमन्स काफी स्मूथ और अच्छा रहा है । एक्सटेर मे आपको मेन्युअल ट्रांसमिशन दिए गए है जोकी काफी एक्टिवली मूव करते है और ब्रेकिंग सिस्टम भी एक सेकंड से कम के टाइम मे अपने ABS को अप्लाय करता है जोकी कार चालक को सुरक्षित कर ने मे मददरूप होता है । लंबे रूट के लिए यह कार लोगों की पसंदँगी मे बहोत लंबे समय तक रहने वाली है । और इस कार का माइलेज हुंडई कंपनी ने क्लेम कर के कहा है की 19.4 kmpl तक जरुर मिलेगा ।

 

Tata Punch Mileage
Tata Punch Mileage

टाटा पंच की बात करे तो यह एक ऑफ रोड कार के लिए मशहूर हो चुकी है । क्यूकी एक्सटेर से पहले लॉन्च हुवी थी और इस सेगमेंट मे यह एक लौती कार थी जो लोगों को बेहद पसंद है । इस कार मे मेन्युअल ट्रांसमिशन है जो की ऑफ रोड पर ड्राइव कर ने पर बहोत अच्छा एक्सपरियन्स देगा । एक और इस कार को ड्राइवर सीट पर बेठ कर काफि अच्छा बोनेट स्पेस देख ने को मिलता है जोकी एक अच्छा प्रमाण है सेफ ड्राइविंग के लिए । उसकी माइलेज की बात करे तो Tata Punch मे आपको एक्सटेर से ज्यादा 20.09 kmpl का अच्छा खासा माइलेज मिल जाता है ।

 

तो दोस्तों ये थी Hyundai Exter Vs Tata Punch की पूरी कंपेरिशन जिसमे हम ने आपको सभी तरह से दोनों कार के सभी पहलू को विस्तार से आपके सामने रखा जिस से आपको भविष्य मे मिनी एसयूवी कार खरीद ने मे काफी आसानी होगी । जोकी अभी तो इस विवरण से दोनों ही कार कोई कोई पहलू मे एक दूसरे से आगे है तो आप अपने कॉमफ़र्ट सेफ़्टी को देखते हुवे निर्णय ले सकते है की आपके लिए कॉनसी बेहतर है Hyundai Exter Vs Tata Punch कार ।

 

FAQ 

एक्सटर मे और टाटा पंच मे टॉप मोडेल किसका बेहतर है ?

वैसे तो देखा जाए प्राइस के मामले मे टाटा पंच का टॉप मोडेल 9.47 से एक्स शो रूम प्राइस है जबकी एक्सटेर की टॉप मोडेल प्राइस 8.67 एक्स शो रूम है तो तो वेरियंट मे एक्सटर सस्ता कार है ।

Hyundai Exter और Tata Punch बेस्ट एवरेज किस गाड़ी का है ?

Hyundai कंपनी ने क्लेम किया है की एक्सटर 19.4 kmpl एवरेज देगी , जबकी टाटा की पंच मे आपको 20.9 kmpl एवरेज मिल जाता है ।

सबसे ज्यादा फीचर्स कॉनसी कार मे है Exter या Punch मे ?

हुंडई की एक्सटर मे सब से ज्यादा फीचर्स दिए गए है जिसमे कई नए फीचर्स जेसेकी फ्रन्ट डेश डूअल केंंम , वायरलेस मोबाईल चार्ज प्लेस , वॉइस कमांड जेसे आधुनिक फीचर्स दीये गए है ।

 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *