होंडा कार ने 6 जून को एक बहेतरीं एसयूवी सेगमेंट कि कार को लॉन्च किया है जिसका नाम है Honda Elevate । इसे वर्ल्ड फ्लैग्शिप दी जाएगी जो कि पूरी दुनिया मे भारत इसे प्रदर्शित करने वाला पहला देश होगा । पिछले कुछ सालों से Honda City और Honda Amaze कि बिक्री कि गिरावट के कारण अब होंडा कंपनी के लिए Honda Elevate सफलता हासिल करे बहोत जरूरी हो गया है । आज हम आपके लिए इस आर्टिकल मे होंडा एलिवेट कि सारी विस्तार रूप जानकारी ले कर आए है ।
Honda Elevate Price And Interior
यंहा हम होंडा कि एलिवेट कार कि प्राइस से लेकर उसके सारे फीचर्स के बारे मे विस्तार मे बात करेंगे । तो देखा जाए तो होंडा एलिवेट एक शानदार SUV सेगमेंट कार है जिसे प्रीमियम एसयूवी के रुप मे देखा जा सकता है । । इसके प्राइस कि बार करे तो 10.50 लाख से 20 लाख के बीच मे हो सकती है। Honda Elivate एक लंबे स्पेस के केबिन के साथ आती है इस कार मे आगे और पीछे बेठ ते वक्त पेरो को आराम से रख ने के लिए जगह मिल जाती है ।
Elivate मे शीट काफी आराम दायक दी गई है जो लंबी यात्रा के लिए याचा अनुभव प्रदान करती है।कार के पीछे दी गई सीट को मोडिफ़ाई किया जा सकता है जिसके कारण पीछे समान रखे ने काफी जगह मिल जाती है।
Engine And Mileage
नई होंडा एलिवेट पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमे आपको 121PS पावर और 145NM कि टॉप टार्क वाले 1.5 लीटर इंजन VTEC DOHC पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। इस कार मे 6 गियर मन्युअल और 7 स्पीड CVT के साथ प्रोवाइड किया जाएगा। इस से अधिक एक सस्ट्रॉंग हाई ब्रीड पावर ट्रेन बाद मे भी लॉन्च किया जाएगा जो सेल्फ चार्जिंग और दो मोटर e-CVT सिस्टम होगा जो 126 PS कि सबसे ज्यादा पावर और 253 NM टार्क मोजूद होगा। इसका माइलेज इंडियन रोड पर 17 Km कि है जो एसयूवी सेगमेंट कि कार के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
Features And Technologies
Elevate SUV कार में LED हेडलैम्प्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), और टेललैम्प्स के साथ 17-इंच एलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं संपन्न होंगी। कैबिन के अंदर, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, स्वचालित हवा नियंत्रण, वायरलेस चार्जर, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही, होंडा नए Elevate SUV में उन्नत ड्राइवर सहायता सिस्टम (ADAS) भी प्रदान करेगा। इसमें स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ एक टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिससे आप अपने पसंदीदा ऐप्स, संगीत और नेविगेशन तक पहुंच सकते हैं।
Honda Elevate Safety Features
Honda Elevate एक सुरक्षा के फीचर्स भी प्रोवाइड करता है जिसमे की नवीनत्तम सुविधाये दी गई है । जिनमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, फ़ोरवर्ड कॉलिशन वॉर्निंग, ऑटो इमरजंसी ब्रेकिंग , ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रिव्यू केमेरा शामिल है। ये सारी सुविधाये दुर्घटना को रोक ने के लिए और आपको रोड पर सेफ़्टी से कार चलाने मे कई फीचर्स दिए गए है।
FAQ :
होंडा की नई एसयूवी 2023 की कीमत क्या है?
Honda Elevate SUV का फर्स्ट लुक सामने या चुका है पर उसकी अंदाजीत प्राइस 10 लाख से 18 लाख के बीच हो सकती है ।
होंडा कि कॉनसी नई एसयूवी कार मार्केट मे आ रही है ?
भारतीय बाजार मे Honda की नई SUV Elevate कार लॉन्च हुवी है ।
होंडा एसयूवी एलिवेट कि सीट कएपेसिटी क्या है ?
Honda Elevate फाइव सीटर के साथ आती है । और काफी अच्छे स्पेस के साथ और फीचर्स के साथ आती है ।