क्या आप भी चाहते हो की दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटेरकॉप अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करे। जीहाँ हीरो मोटोकॉर्प कंपनी हीरो विडा वी1 तो लॉन्च कर चुकी है पर अब आने वाले एक से डेढ़ साल मे बाकी की राज्यों मे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्यापार बढ़ा ने का सोच रहा है। । उनके सभी ग्राहकों की भी यही मांग रही है की हीरो की एक बहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट मे आए। ।
HERO – MOTOCORP के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है की ग्राहक भी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा यूस करने लगे है और हम भी उनकी मांग को पूरा कर ने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्याप बढ़ाएंगे। । अभी तक हीरो कंपनी का तीन बड़े राज्यो मे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 लॉन्च कर चुकी है , दिल्ली , बेंगलुरू और जयपुर जेसे राज्यों मे यह स्कूटर आपको देख ने को मिल सकता है। । VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस तीन राज्यों के अलावा अब दूसरे सभी राज्यों मे भी इसका सेल्स बढ़ा ने के लिए हीरो कंपनी आने वाले वित्तीय वर्ष मे योजना बना रहा है। ।
हीरो विडा वी1 हीरो मोटोकॉर्प ने जब से दिल्ली, बेंगलुरू ,जयपुर मे लॉन्च किया था तभी से हरो कंपनी को उसका अच्छा रिव्यू मिलने लगा था । और यही नही हीरो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी चाहती है की आने वाले साल के फ़ायनानस्एल एयर 2024 मे वो अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर का व्यापार की गुना बड़ा करना चाहते है यह सारी जानकारी हीरो मोटोकॉर्प के हेड स्वदेश श्रीवास्तव से मिली है। ।
Hero मोटोकॉर्प ने VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स P मे पिछले साल ही लॉन्च किया था। । हीरो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन आंध्रप्रदेश के चित्तूर मे करता है। । इस इलेक्ट्रिक सेगमन्ट मे बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक जेसे की दिग्गज कंपनी के साथ हीरो मोटरकॉप की स्पर्धा रहेगी। ।
Ola S1 or Ather 450X हीरो विडा वी1 से ज्यादा लोकप्रिय :
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट मे आज की सारे ऑप्शन है पर सब से ज्यादा लोकप्रियता मिली हो वह यह दो ब्रांड इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 और Ather 450X । यह दोनों एक दूसरे के स्पर्धा मे है तो आइए उसकी पूरी डिटेल्स भी जान लेते है ।
ओला सीरीज एस को दो ग्रेड-OLA- S1 और OLA-S1 Pro में पेश कर रही है। S1 में 2.98 kWh का छोटा बैटरी पैक मिलता है। S1 Pro में 3.97 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। वहीं एथर 450X को 6 kW मोटर के साथ बेचा जाता है, जो 2.9 kWh बैटरी पैक पेश करता है।
दोनों की रेंज के बारे मे बटीए तो ओला का S1 मोडेल 121 km की है और हाई स्पीड 90 km की है जबकी S1PRO 181 km की रेंज देता है और उसका हाई स्पीड 115 km का है , वही एथर मे आपको 116 km रेंज के साथ 80 की अधिकतम स्पीड देता है ।
ओला सीरीज एस1 की कीमत 99,999 रुपये है। S1 Pro का की कीमत 1,29,999 रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं 1.32 लाख में एथर 450x ओला सकूटर से काफी महंगी है । परंतु ये कीमतें राज्य सरकारों द्वारा पेश किए जाने वाले ईवी लाभों के अनुसार काफी कम हो जाती हैं। जो आपको भविष्य मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ा ने के लिए एक अच्छा कदम है ।
हीरो विडा वी1 की E स्कूटर का व्याप बढ़ा ने की योजना :
कंपनी इस वित्त वर्ष मे एक नए ब्रांड को भी बाजार मे लॉन्च कर ने मे सफल रही है साथ ही मे अगले साल बड़े बाजारों मे भी वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ला रही है यह ज्यादा जानकारी श्रीवास्तव जी से ली गई है
हीरो मोटरकोंप के हेड ने कहा है की वे पहले से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ और शहरों मे लॉन्च करना चाहते है और उसके बाद बाकी के की राष्ट्रव्यापी शहर मे इसे लॉन्च किया जाएगा। । उत्पादन टीम के पास पोर्टफोलियो के संदर्भ मे और ब्रांड के संदर्भ मे की विभिन्न योजनाये है जिस से वो और त्वरित उत्पादन कर सकेगे।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ी :
FADA के एक सर्वे अनुसार हाल 2021 और 2022 मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग का मपदंड लिया गया है और ये जानकर यह निश्चित हो जाएगा की आने वाले सालों मे सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की ही मांग होगी। । उनके द्वारा दीये गए कुछ आँकड़े इस तरह से है साल 2021 मे
1,55,422 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग थी और एक साल बाद वह बढ़ कर चार गना हो गई जो 2022 मे 6,28,671 है। । इसलिए देश भर मे ऑटोइंडस्ट्रिस अपने सारे उत्पाद को इलेक्ट्रिक मे परिवर्तित करना चाहते है। । जिससे आने वाले समय मे वे मार्केट मे ज्यादा से ज्यादा टीके रहे अपने प्रतिध्वनती के सामने। ।
भविष्य मे सभी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक या कार्स बना ने मे लग जायेगे क्युकी इस के कारण नाही सिर्फ फायदा होगा बल्कि पर्यावरण का रक्षण भी होगा और प्रदूषण जेसी बड़ी समस्या भी हल होजाएगी ।