क्या आप जानते है भारत मे सब से ज्यादा मारुति कि किस कार को फॅमिली के लिए पसंद किया जाता है और कॉमर्सियल उपयोग के लिए भी काम मे आने वाली कार कॉनसी है । सही सोचा आपने मारुति ईको , हाल ही मे मारुति द्वारा मारुति ईको A/C कार न्यू मोडेल ( MARUTI ECCO NEW MODEL ) मे लॉन्च किया गया है , जिसके बारे मे आज मे आपको हमारे ब्लॉग मे पउरी जानकारी देने वाला हु ।
NEW MARUTI ECCO : ( नई मारुति ईको )
मारुति कंपनी द्वारा उनकी सब से सक्सेसफुल मोडेल कार जो कि मारुति ईको है उसे री-लॉन्च कर रही और वो भी A/C फीचर्स के साथ । न्यू मारुति ईको मे इस बार 11 से ज्यादा फीचर्स के साथ आई है और सब से बढ़िया बात है कि कार का माइलेज भी 27.05 का मिलेगा जोकि काफी ज्यादा है किसी भी और कार कि तुलना मे।
इस कार कि कीमत के बारे मे बात करे तो आप को इसका एक्स शो रूम प्राइज़ 5.10 लाख से शुरू हो रहा है , और मारुति कंपनी ये दावा करती है कि पेट्रोल मे न्यू ईको आपको 20 km से अधिक कि अवरेज प्रदान करेगी जो काफी महत्व पूर्ण है किसी खरीद करता के लिए ।
साथ ही मे मारुति कंपनी कि इस नई ईको कार का S-CNG वर्जन जो 27km प्रति kg का माइलेज देता है, मारुति कि कंपनी ने न्यू AC ईको कार को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है जिस से कार चालकों के लिए इसका एक्सपेरियन्स बहोत अच्छा रहे ।
न्यू ईको माइलेज : ( NEW ECCO MAILAGE )
इस नई ईको कार मे आपको 1.2 लीटर एडवांस K-सिरिज , डयूअल जेट , डयूअल VVT इंजन मिलेगा और इसके साथ एक बहोत ही शानदार इंटीरियर भी दिया है जो कार को काफी अच्छा लुक देगी । 1.2 लीटर इंजन को पेट्रोल के लिए दिया गया है जो 80.76 PS पॉवर के साथ 104.4 NM टार्क जनरेट करता है । कंपनी ये दावा कर रही है कि इस कार के पुराने मोडेल कि तुलना मे न्यू ईको ज्यादा माइलेज देगा ।
न्यू ईको फीचर्स : ( NEW A/C ECCO FEATURES )
नई ईको कि कार्यक्षमता कि बात करे तो इस बार ये कार 25% जितना ज्यादा ईंधन क्षमता दी गई है , साथ ही मे फीचर्स कि बात करे तो अंदर से ड्राइवर केंद्र कोन्टरोलर , फ्रन्ट कैबिन मे एयर फ़िल्टर , और नया बैटरी सेवर फ़ंक्शन भी दिया गया है ।
न्यू ECCO कार मे 11 से ज्यादा सेफ़्टी फीचर्स दिए गए है , जिसमे इंजन इमोबीलाइज़र , इलुमिनेटेड हेज़र्ड स्विच , ड्यूअल एयर बेग , EBD के साथ ABS सिस्टम , स्लाईड डोर और विंडो मे चाइल्ड लॉक , और रिवर्स के लिए पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए है । न्यू ईको AC कार आपको पाँच कलर मे मिल सकती है जिसमे शोलीड व्हाइट , मेटलिंक सिल्की सिल्वर , मेटलिंक ब्रिस्क ब्लू , पर्ल मिडनाइट ब्लेक , और मेटलिंक ग्लॉस्टनीग ग्रेनो इतने शानदार कलर मे उपलब्ध है ये कार ।
इस कार का कार्गो पेट्रोल वेरियंट फलेट कार्गो फ्लोर के साथ दिया गया है जिसमे 60 लीटर तक का बढोती किया गया है , ECCO 5 सीटर , 7 सीटर , टूर और एमब्यूलन्स विकल्पों के साथ अलग अलग 13 वेरियंट मे बनाया गया है । मारुति कंपनी के सीनियर ऑफिसर्स शशांक श्रीवास्तव ने बताया है कि, “ मारुति ईको पीछले एक दशक मे 9.75 लाख लोगों ने इसे खरीदना पसंद किया है और इस लिए इस कार कि लोकप्रियता बढ़ी है “ ।
ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी कि ओफीशियल वेबसाईट पर जाए : Click Here ⇐
तो आप भी नए ईको लेने कि सोच रहे है तो यह एक अच्छा निर्णय है , क्यू कि हम ने आपको बताया कि यह कार आपको ज्यादा सेफ़्टी , कीमत ,फीचर्स और भी कई मामलों मे अन्य कार कि तुलना मे आगे है ,जिस से आने वाले सालों मे यह कार लोगों के बीच फिर से प्रसिद्ध हो जाएगी ।