हाल ही मे एक बड़ी खबर मिली है जो आपके लिए गंभीर समस्या खड़ी कर सकती है । जी हा गुजरात मे सीएनजी पम्प के डीलर हड़ताल पर उतरे ने वाले है , ( FGPDA ) फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जाहीर कीया है की राज्य के सभी कंपाउंड नेचरल गैस ( CNG ) डीलर हड़ताल पर जा सकते है । जो 3 मार्च से शुरू हो सकती है । गैस डिलर्स ने कितने समय तक ये स्ट्राइक रहेगी उसका कोई टाइम नहीं दिया है ।
Why CNG pump closed ? ( क्यू होंगे सीएनजी पम्प बंद ? )
CNG गैस डिलर्स ने कई बार सरकार को आवेदन दिये जाने के बावजूद सरकार द्वारा उनके गैस बिक्री के मार्जिन को नहीं बढ़ाया गया है । सरकार द्वारा पिछले 55 महिनो से गैस डीलर के मार्जिन मे कोई बदलाव नहीं कीया गया है एफजीडीपीए की एक मीटिंग मे यह बात को गंभीर रु से लेकर फ़्रेडरेशन ने ये निर्णय लिया है की वे स्ट्राइक करेंगे और उनके द्वारा गैस बिक्री बंद कीया जाएगा । और इस हड़ताल मे उनके साथ गुजरात गैस डिलर्स भी उनका साथ देंगे ।
CNG पम्प की स्ट्राइक : ( CNG PUMP STRIKE )
इस सारे मामले पर MR, DHIMANT GHELANI जो की ( FGDPA ) के माह सचिव है उन्होंने कहा है की , जब तक कंपनी की तरफ से गैस बिक्री की मार्जिन की बढोती कर ने की लेखित गारंटी नहीं मिल जाती तब तक सीएनजी पम्प की स्ट्राइक जारी रहेगी । गुजरात ( PSU ) एसोसिएशन के मुताबिक सभी CNG पम्प समय के अवधि बिना बंद रहेंगे , जब तक उनकी मांग को सरकार द्वारा पूरा नहीं कीया जाता।
CNG Pump Closed News : ( सीएनजी पंप बंद )
वैसे मे आने वाले दिनों मे CNG यूजर्स कार , रिक्षा और भी कई व्यापार के लिए गैस का उपयोग कीया जाता है उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । गुजरात मे सीएनजी पम्प ( GUJRAT CNG PUMP ) यूजर्स काफी भारी मात्रा मे है और आए दिन गैस की कीमत मे बढ़ोती होती जा रही है , तो अब देखना ये होगा की इसका पब्लिक ट्रंपसोर्ट पर क्या असर पड़ता है । और सरकार द्वारा क्या पुख्ता कदम लिए जाते है ।