BEST TYERS FOR CAR

Best Car Tyres : के टायर का चयन करना एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, जो आपकी गाड़ी के सुरक्षा और प्रदर्शन पर प्रभाव डालता है। मैं आपको सबसे सस्ते टायर्स से लेकर, कीमत, टायर ब्रांड, टिकाऊ टायर्स, माइलेज देने वाला टायर्स, ट्यूबलेस टायर्स के बारे में जानकारी दूंगा। इसके अलावा, मैं आपको टायर के लिए सही आकार और टायर देखभाल के बारे में भी सलाह दूंगा। इससे आप अपनी कार के लिए सबसे अच्छा टायर चुन सकते हैं।

Top 10 Car Tyres Brand In India (भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ बेस्ट कार टायर ब्रांड )

अब यंहा टायर्स की बात हो रही है तो सबसे बड़ा सवाल ये भी आता है , की टायर्स की कितनी ब्रांड है और भारत मे कितनी ब्रांडस के टायर्स टॉप पर है जो कार कंपनी को भी अप्रोच करते है और सीधा ग्राहक भी उनके टायर्स खरीद ने के लिए डीलर से संपर्क करते है । भारत मे टॉप 10 टायर्स की कंपनी ये है

  • MRF Tyres (एमआरएफ टायर्स),
  • Apollo Tyres (अपोलो टायर्स),
  • JK Tyres (जेके टायर्स),
  • CEAT Tyres (सिएट टायर्स),
  • Michelin Tyres (मिशेलिन टायर),
  • Bridgestone Tyres (ब्रिजस्टोन टायर) ,
  • Continental Tyres (कॉन्टिनेंटल टायर ),
  • Goodyear Tyres (गुडइयर टायर) । 

 

Best Car Tyres Brand (टायर कौन सी कंपनी का अच्छा रहता है? )

Best Car Tyres

 

कार के लिए सब से अच्छे टायर्स की पसंदगी करनी हो तो आपको हमेशा अपोलो टायर्स ही चुना ना चाहिए ।  क्यू की अपोलो टायर्स की कंपनी टायर्स कंपनी की कॉमपीटीशन मे पूरे विश्व मे 7 नंबर पर है और इस टायर्स कंपनी का निर्माण 28 सितम्बर 1972 मे हुवा था । अपोलो टायर्स का हेडक्वार्टर गुरुग्राम हरियाणा मे है । 

अपोलो टायर्स इस लिए सब से अच्छा टायर्स केह सकते क्यों की कार्स के ये माईलेज भी लंबा देता है काफी किस्म के टायर्स का प्रॉडकसन करते है  जिस से रोड पर कार चलाते समय अच्छी ग्रिप मिल सके Apollo टायर्स लगभग सभी वाहनों के लिए टायर्स बनाती है जैसे की कार ,बाइक ,स्कुटर , ट्रक ,ट्रेक्टर ,औरकई सारे कमर्शियल वाहनो के लिए टायर्स का मेनुफएकचरिंग करती है ।

 

Best Tyres Company : भारत में कौन सी कंपनी टायर कार के लिए सबसे अच्छी है?

 

Best Car Tyres मे अब सिर्फ कार्स टायर्स की बात करे तो भारत मे कॉनसी टायर्स की कंपनी का बेस्ट कार टायर ब्रांड है । MRF कंपनी का ZLX टायर्स , सबसे बेस्ट माना जाता है । MRF कंपनी के बारे मे बताऊ तो इसका पूरा नाम है मद्रास रबर फेक्टरी है जो एक भारतीय टायर्स ब्रांड है जो 1946 से शुरू हुवी थी । एमआरएफ कंपनी भी अलग अलग वाहनों के टायर्स बनाने मे माहिर है इसलिए ये कंपनी 65 से ज्यादा देशों के साथ काम करती है । 

 

Best Car Tyres
Best Car Tyres

MRF ZLX बेस्ट कार टायर ब्रांड

MRF भारत मे टायर्स प्रॉडकसन कर ने वाली टॉप कंपनी है । इसलिए टायर्स मार्केट मे उनका 25% जितना हिस्सा है । MRF कार रेसिंग चेमपीयनशीप मे पिछले 10 साल से स्पॉन्सर् रहा है और मोटरस्पोर्ट्स को भी सहभागी रहा है । 

 

No 1 Tyre In India : भारत में नंबर 1 टायर कौन सा है?

 

Millennium एक टायर ब्रांड है, जहां कंपनी ने दावा किया है कि वह 5 स्टार रेटिंग पाकर भारत में नंबर वन Best Tyres For Car ब्रांड बन गई है। Millennium ने यह घोषणा की है कि यह भारत में ये पहला टायर ब्रांड बन गया है, जिसे भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए स्टार लेबलिंग कार्यक्रम में मान्यता दी गई है।

 

Best Car Tyres
Best Car Tyres

 

Millennium टायर्स एक एसा ब्रांड है जो भारत मे नंबर वन टायर्स कहा जाता है क्यू की इस टायर्स ने एक सर्वे के अनुसार पूरे भारत भर मे 5 स्टार रेटिंग पाई थी और उनकी कंपनी ही वो भारत भर मे सर्वश्रेष्ठहै एस दावा करती है , Millennium टायर्स कंपनी को भारत सरकार द्धवारा एक स्टार लेबलिंग कार्यक्रम किया गया था जिसमे इस टायर्स कंपनी को मान्यता दी गई थी । 

 

Millennium लैटीट्यूड स्पोर्ट 3, साथ ही मिशेलिन पायलट स्पोर्ट 4 एसयूवी टायर लोगों की सेफ्टी में इसने 5 स्टार हासिल किए है । इस टायर्स की कंपनी ने सेफ़्टी मे फाइव स्टार रेटिंग हासिल करके कार कंपनी और कार चालको पर अपना वीश्वास बना लिया है । 

 

और पढिए EECO Car 7 Seater CNG Price | न्यू इको कमर्शियल ऑन रोड प्राइस ।

 

Best Car Tyre For Mileage : कौन सा टायर सबसे अच्छा माइलेज देता है?

 

अभी तक की सभी दी गई जानकारी मे आपको कार के टायर्स की कंपनी के बारे मे और कोनसे कंपनी के टायर्स अच्छे है ,कॉनसी टॉप टायर्स कंपनी है ये सब बात दिया है पर अब एक अहम सवाल ये भी है की वो टायर्स कोनस है जो कार चालकों के लिए बेस्ट माईलेज टायर्स है । 

Best Car Tyres जिसमे माईलेज की बात करे तो मिशेलिन टायर टॉप पर आता है , इस कंपनी का कहना है की उनके टायर्स एक टॉप रेटेड टायर्स की तुलना मे उनका टायर्स 9.5 से भी कम फ्यूएल का यूज करता है साथ ही मे उनके टायर्स से ग्रीन हाउस गैस भी काम उत्पन्न होता है । ( बेइई ) ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्धवार Michelin Multi Energy Z को 4 स्टार रेटिंग दिए गए थे इस  लिए वो भारत भर मे पेहली ब्रांड बन चुकी थी । 

 

  • Durable Tires : कार के टायर कितने KM चलने के बाद बदलना चाहिए?

 

आम तौर से कार चालकों को अपनी कार का टायर्स कब और कितने KM पे बदलना चाहिए वो नही पता होता यातों कार का टायर्स कितना KM यूज हो चुका है वो नही पता होता , तभी वो और वो कार के यूज के हिसाब से कार कितनी पुरानी हो रही है उस पर कार टायर्स चेंज कर ने पर ध्यान देते है । 

 

Best Car Tyres के लिए सही मायनेमे हर कंपनी के टायर्स की क्षमता अलग अलग होती है कोई टायर्स 25 हजार km तो कोई टायर्स 40 हजार km चल सकता है । पर हकीकत मे किसी भी टायर्स की बदली 30 से 50 हजार km तक कार चल जाती है तो उसे चेंज कर देना चाहिये । टायर्स कार का अहम पार्ट होता है इस बारे मे सावधानी रखनी जरूरी होती है। 

 

टायर्स की लाइफ कितनी होती है अगर उस बारे मे बात करे तो कार के यूजर्स ने कार को कितना और केसी जगहों पर इस्तेमाल किया है वो भी टायर्स की लाइफ पर प्रभाव करता है । और सामान्य टायर्स 30 से 40 हजार किलोमिटर की क्षमता रखते ही है । बाकी सब टायर्स की क्वालिटी और उसके इस्तेमाल पर डिपेंड करता है । 

 

World Best Tyre Company : वर्ल्ड की सबसे बड़ी टायर कंपनी कौन सी है?

 

यहा हम Best Car Tyres बात कर रहे है, तो आइए ये भी जान ते है की विश्व मे सब से बड़ी टायर्स की कंपनी कोन सी Goodyear टायर्स की कंपनी ऑल ओवर वर्ल्ड मे सब से बड़ी टायर्स कंपनी है । इस कंपनी का निर्माण 1898 मे FRANK A SEIBERLING ने किया था । जो सब से पुरानी टायर्स की कंपनी है । 

गूडीएअर टायर्स कंपनी का टायर्स मार्केट मे 305 हिस्सा है और ज्यादातर ये कंपनी पेरफ़ोरमन्स कार ,पेसेन्जर वीइकल , SUV 4×4 जेसे विविध सेगमेंट के लिए टायर्स का उत्पादन करती है । 

 

Best Car Tyres Goodyear
Best Car Tyres Goodyear
Best Tyres For Car
Goodyear Tyres

 

  • Tubeless Tyres Durability : ट्यूबलेस टायर कितने किलोमीटर चलता है?

दो टाइप्स के टायर्स आज मार्केट मे उपलब्ध है , एक ट्यूब टायर्स और दूसरा ट्यूबलेस टायर्स । तो अब बात करते है ट्यूबलेस टायर्स के बारे मे । ट्यूबलेस टायर्स वज़न मे हल्का होता है इसलिए ज्यादा माईलेज भी दे सकता है और जल्दी गरम ना होने के कारण अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देता है । 

 ट्यूबलेस टायर्स की क्षमता 25000 से 50000 km तक की होती है , ट्यूबलेस टायर्स – ट्यूब वाले टायर्स के मुकाबले ज्यादा सेफ़्टी प्रदान करते है । क्युकी इसमे पंचर पड़ते समय बहोत आसानी से उसका पंचर बना सकते है । यह टायर्स मजबूत और टिकाऊ होते है । 

 


 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *