2023 electric cars
इंडिया की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023 Cheapest electric car in India

भारत मे फ्यूल के बढ़ते दामों के कारण अब वो दौर आ चुका है जहा भारत भर मे लोग इलेक्ट्रिक कार की पसंदगी कर रहे है कार्स कंपनियां EV कार्स ज्यादा लॉन्च कर रहे है ये देख कर की खरीददार अपने पैसों के साथ साथ पर्यावरण का भी ध्यान रख ना चाहते है । 2023 की इलेक्ट्रिक कार मे टाटा नएक्सोन ने EV कार्स लॉन्च की है। । और पते की बात तो ये भी है की अब सभी सेगमेंट मे EV कार्स उपलब्ध है। । आज मे आपको Cheapest electric car in India मे कितनी है और कीस कंपनी ने लॉन्च की है क्या प्राइस है ,उसका बैटरी , माईलेज सब जानकारी आपको मिलजाएगी । 

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार :

 

इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो सब से पहले टाटा कंपनी की कार्स आती है जो सभी ससेगमेंट मे इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च कर चुके है ,और उसमे सभी कारों की अच्छी रेंज भी है जिस से खरीददार की पहली पसंद टाटा कंपनी की कार्स पर है। । इसमे सस्ती EV कार्स के मोडेल यह है। TATA NEXON EV , TATA TIGOR EV , TATA NEXON EV MAX । 

टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो TATA TIGOR EV सब से सस्ती प्राइज़ मे है ,आइए उसके बारे मे विस्तर मे जान ते है। 

 

TATA TIGOR EV  : 

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार टाटा नएक्सोन

 

इलेक्ट्रिक कार और वो भी सस्ती प्राइज़ मे ?  हा यहा टाटा दे रहा है कम्पैक्ट सेगमेंट मे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA TIGOR EV है इसकी कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपये के बीच है और रेंज की बात करे तो इसकी 306 km है , यह पहली सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो अभी भारत मे भी आपको मिल जाएगी , इस कार के बारे मे और जानकारी बताऊ तो  26 kWh बैटरी पैक TIGOR EV को 306 km की ARAI- सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है और यह तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। सिर्फ 60 सेकेंड मे 0 से 80km की पिक-अप तक जा सकती है। 

 

TATA NEXON EV (टाटा नएक्सोन EV):

 

 

 

इलेक्ट्रिक कार नएक्सोन EV

 

टाटा की दुरसी सब से सस्ती कार्स जो इलेक्ट्रिक भी है और वो है TATA NEXON EV , इस कार की बात करे तो इसकी कीमत 14.79 लाख से 17. 40 तक की है और अगर रेंज की बात करे तो इसकी रेंज 312 km की है। इसे टाटा ने 2020 मे लॉन्च किया था तभी से यह कार भारत भर मे ऑल टाइम फेवरेट इलेक्ट्रिक कार से हिट हो चुकी है। कॉमपेक एसयूवी के सेगमेंट मे सब से अच्छा लुक और कॉमफ़र्ट केबिन पार्ट उसके साथ 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग भी इस कार को दिए गए है। लॉन्च के समय से ही प्राइज़ काफी अफोर्ड है इसके चलते ही नएक्सोन ब्रांड काफी सक्सेस रहा। इसका टॉप मोडेल वेरियंट 14.79 लाख से 17.40 लाख तक मिल सकता है। 

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला के बारे मे जानिए क्लिक करे लिंक पर ⇓

 

https://vehiclekijankari.com/%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87/

 

 

TATA NEXON EV MAX (टाटा नएक्सोन EV MAX ):

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार टाटा मएक्सोन मैक्स

 

17.74 लाख से 19.24 लाख की कीमत मे मिल ने वाली टाटा की तीसरी सस्ती EV कार है Tata Nexon EV Max इस कार की रेंज है 437 km की है , इस कार को लंबी रेंज के लिए खास कर पसंद किया जाता है तब ही टाटा ने नएक्सोन मोडेल मे ज्यादा रेंज की कार को लॉन्च किया। इसमे 40.5 kWh बैटरी पेक के साथ Nexon EV Max की ARAI-रेटेड रेंज 437 किमी है। यह कार मैक्स स्टंडर्स मोडेल मुकाबले में 14 Hp की पावर और 5 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे टाटा ने दो वर्जन भी दिए है एक जो 3.3kW एसी चार्जर और दूसरा 7.2kW वर्जन जो अलग से दिया है। 

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV ( एमजी जेड-एस EV ) : 

 

 

MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार

 

बड़े ब्रांड की इलेक्ट्रिक कार की बात करे तो MG ( मरिस गेरेज ) ZS EV है , इसकी मार्केट कीमत 21.99 लाख से 25.88 लाख की है । यह कार की रेंज 461km की है जो काफी लंबी रेंज की इलेक्ट्रिक कार मे से एक है , MG ने थोड़े समय पहले ही फेसलिफ्टेड ZS EV लॉन्च की है जिसमे थोड़े कॉमेस्टिक चेंज और 50.3 kwh का बात बैटरी पेक भी है MG EV की यह कार 461 km की रेंज के साथ फ्रन्ट इक्सेल माऊंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है जो 176 Hp और 280 Nm का टार्क जनरेट करता है । और सब से ज्यादा हेरान कर ने वाली बात तो ये है की ये कार 8.5 सेकंड मे 0-100 तक की स्पीड पकड़ सकती है।

 

Hyundai Kona Electric ( कोना Hyundai ): 

 

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार KONA HUYNDAI

 

Hyundai Kona Electric सब से पहले इस की कीमत बटाऊ तो यह कार आपको 23.84 लाख से 24.02 तक मिल सकती है । और रेंज की बात करे तो 452 km का अच्छा रेंज भी आपको इस कार मे आपको मिल जाएगा , Hyundai की इलेक्ट्रिक कार एक प्रीमयम ब्रांड का इलेक्ट्रिक कर है जिसे 2019 मे लॉन्च किया गया था ।  39.2 kWh का बैटरी मिलती है जो इसे 452 km की ARAI-रेटेड रेंज देता है । बैटरी एक स्टेबल मैग्नेटिक सिंक्रोनॉस मोटर को पावर देता है जो कि 136 hp और 395 Nm का टार्क जनरेट करती है।

 

छोटी इलेक्ट्रिक कार ( Small electric car ): 

 

 

2023 की इलेक्ट्रिक कार PMV

 

इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी पहली कार ईएएस-ई लॉन्च की है। इस कार को भारत की सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत महज 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि, पहले 10,000 ग्राहकों द्वारा इसे खरीदने के बाद कीमत बढ़ाई जा सकती है। यह कार भी सब से सस्ती कार मे शामिल है।

 

इलेक्ट्रिक कार का भविष्य : 

ज्यादा विस्तार मे नया बताते हुवे मे आपको सिर्फ क रिसर्च के मुताबिक यह जानकारी है की भविष्य मे इस इलेक्ट्रिक कार को काफी प्राधान्य मिलेगा क्युकी इसमे जो बैटरी दी जाती है वो कम से कम 8 साल मे 1.5 लाख km की क्षमता रखती है जो लिथयम- आयन से बनी होती है ,ओर उतना ही नही इस से आने वाले भविष्य को अच्छा पर्यावरण मिलेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहे गा । 

 


 

 

 

 

By NIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *